नई दिल्ली|: बाल हटाने वाली उत्पाद कंपनी वीट अब भारत में मेल ग्रूमिंग सेगमेंट में प्रवेश की है। कंपनी ने वीट मेन के लिए अभिनेता कार्तिक आर्यन को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। यह उत्पा्द उन पुरुषों के लिए वन-स्टॉप समाधान है, जो बिना किसी परेशानी के अपने शरीर को साफ और चिकना बनाने की इच्छाड रखते हैं।
ग्रूमिंग के महत्व को समझते हैं पुरुष
वीट फॉर मेन के लॉन्च करते हुए चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, साउथ एशिया, पंकजदुहान ने कहा कि आज के आधुनिक पुरुष ग्रूमिंग के महत्व को समझते हैं और वह इसके लिए अपने कदम आगे बढ़ाने से हिचकिचाते भी नहीं हैं। साफ और चिकने लुक के लिए शरीर के बालों को हटाने की इच्छाप रखने वाले पुरुषों की बढ़ती संख्याप से भी यह स्प।ष्टे तौर पर दिखाई देता है। वे भी अधिक आकर्षक दिखना चाहते हैं और इसके लिए वह प्रयास करने के लिए भी तैयार हैं। इनमोबी द्वारा किए गए एक अध्यीयन के आधार 60 प्रतिशत युवा बाल पसंद नहीं करते। यह विशेषरूप से उन पुरुषों के लिए तैयार किया गया है, जो साफ और चिकना लुक पसंद करते हैं। इस रेंज के लिए ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में कार्तिक आर्यन का वीट परिवार में स्वागत करते हुए हमें काफी खुशी है। कार्तिक वीट के #FindYourSexy प्रोग्राम से जुड़े हैं।