मुम्बई. वरुण धवन के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मौजूद है। यह एक्टर अपने फैन्स के बीच कितना ज्यादा पॉप्युलर है इसका सबूत हाल ही में एक फैन के गिफ्ट में नजर आया। वह जब भी कहीं जाते हैं फैन्स उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेकरार दिखते हैं। हालांकि इस बार फैन से मिलना वरुण के लिए कुछ ज्यादा ही स्पेशल रहा ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपने फैन से खास गिफ्ट मिला है। वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कलंकके प्रमोशन में बिजी हैं। इसके साथ ही वह डांस बेस्ड फिल्म स्ट्रीट डांसर की यूके में शूटिंग कर रहे हैं। कलंक के प्रमोशन के लिए इस बार जब वरुण भारत लौट रहे थे तो उन्हें फैन से गिफ्ट मिला। फिल्म कलंक में जफर का किरदार निभा रहे वरुण धवन को उनके एक फैन ने हैंड पेंटिड जैकेट दी है। इस डेनिम जैकेट पर वरुण के किरदार जफर को बनाया गया है और ऊपर की ओर फिल्म का नाम भी लिखा है।
