नई दिल्ली। अग्रणी फिटनेस ब्रांड रीबॉक ने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को भारत में अपना नया ब्रांड एम्बेसेडर बनाने की घोषणा की है। रीबॉक हाल ही में कैटरीना कैफ को अपने ब्रांड एम्बेसडर के रूप में लेकर आया था। वरुण के साथ साझेदारी में रीबॉक ने एक डाइनामिक नए साइल्युएट, सोल फ्यूरी, जो स्पोर्ट एवं स्टाइल का मिश्रण है, उस पर अपना सबसे बड़ा अभियान लॉन्च किया। इस अभियान में वरुण धवन है, जो रूढि़वादिता को तोड़कर उन लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। सोल फ्यूरी अभियान में रीबॉक के आईकोनिक विंटेज स्टाइल को समाहित किया गया है और उसे समकालीन परिप्रेक्ष्य में प्रतिबिंबित किया गया है, जिससे टेक एवं लीजेंडरी स्टाईल्स का साहसी प्रदर्शन निर्मित होता है।
