Indian Army Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 24 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 22 अगस्त 2019
Indian Army Recruitment 2019: पोस्ट डिटेल्स
SSC (Tech) पुरुष और SSCW (Tech) के लिए कुल 191 अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
नीचे दी गई इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स हैं जिनके लिए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं-
1. सिविल – 46 (पुरुष) और 4 (महिला)
2. मैकेनिकल (14) (पुरुष) और 2 (महिला)
3. इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 22 (पुरुष) और 2 (महिला)
4. एरोनॉटिकल / बैलिस्टिक / एवियोनिक्स – 12 (पुरुष)
5. कंप्यूटर Sc और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इंफोर्मेशन
टेक्नोलॉजी / M.Sc Computer Sc – 44 (पुरुष) और 3 (महिला)
6. इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकॉम / टेलिकॉम / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन
/ सैटेलाइट कम्यूनिकेशन – 23 (पुरुष) और 2 (महिला)
7. इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स / फाइबर ऑप्टिक्स / माइक्रो
इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव – 8 (पुरुष)
8. प्रोडक्शन इंजीनियरिंग – 3 (पुरुष)
9. आर्किटेक्चर / बिल्डिंग टेक्नोलॉजी कंस्ट्रक्शन – 3 (पुरुष) और 1 (महिला)
डिफेंस में काम करने वाले व्यक्तियों की विधवाओं के लिए 2 वैकेंसी निकाली गई है.
1. SSCW(नॉन टेक) (नॉन यूपीएससी) – 1 वैकेंसी
2. SSCW टेक – 1 वैकेंसी
Indian Army Recruitment 2019: उम्र
SSC (टेक) – 54 पुरुष और SSCW(टेक) महिला
1 अप्रैल 2020 को कैंडिडेट की उम्र 20 से 27 साल होनी चाहिए.
डिफेंस में काम करने वाले व्यक्तियों जिनकी उम्र जंग के दौरान हुई, उनकी
विधवाओं की उम्र 1 अप्रैल 2020 को 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
भारतीय सेना भर्ती 2019: सैलरी स्ट्रक्चर
लेफ्टिनेंट – लेवल 10 – रुपये 56,100 – रुपये 1,77,500
कैप्टन लेवल – 10B – 61,300- रुपये 1,93,900 रु
मेजर – लेवल 11 – रुपये 69,400- रु 2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल – लेवल12A – रुपये 1,21,200- रुपये 2,12,400
कर्नल – लेवल 13 – रु 1,30,600- रु 2,15,900
ब्रिगेडियर – लेवल 13 ए – रु 1,39,600- रु 2,17,600
मेजर जनरल – लेवल 14 – रु 1,44,200- रु 2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल HAG स्केल – लेवल 15 – रु 1,82,200- रु 2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल HAG + स्केल – लेवल 16 – रु 2,05,400- रु 2,24,400
VCOAS / सेना Cdr / लेफ्टिनेंट जनरल (NFSG) – लेवल 17 – रु 2,25,000 / – (फिक्स्ड)
COAS – लेवल 18 – रु 2,50,000 / – (फिक्स्ड)