जयपुर। लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने विभिन्न कंसल्टेंट प्रोफेशनल पदों पर भर्ती (Recruitment of Consultant Professional posts) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें हेड कंसल्टेंट (डिजिटल संचार), सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट), सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट), ग्राफिक डिजाइनर, सीनियर कंटेंट राइटर (हिंदी), जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) और सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) पद (indian government vacancy) शामिल हैं। बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 21 दिनों (8 फरवरी 2021) के भीतर ऑफलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोक सभा कंसल्टेंट भर्ती 2021: रिक्त विवरण इस प्रकार हैं-
हेड कंसल्टेंट (डिजिटल संचार)- 01 (वेतनमान- 90,000 / – प्रति माह)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)- 01 (वेतनमान-65,000 / – प्रति माह)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)- 01 (वेतनमान-35,000 / – प्रति माह)
ग्राफिक डिजाइनर- 01 (वेतनमान- 45,000 / – प्रति माह)
सीनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01 (वेतनमान- 50,000 / – प्रति माह)
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01 (वेतनमान- 35,000 / – प्रति माह)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)- 03 (वेतनमान- 25,000/ – प्रति माह)
आयु सीमा 22 से 58 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
हेड कंसल्टेंट (डिजिटल संचार): प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातक/ मास्टर डिग्री, B.Tech./M.Tech को वरीयता। सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मीडिया और कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन, डिजिटल मार्केटिंग या संबंधित क्षेत्र (क्षेत्रों) में ग्रेजुएट डिग्री।