शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:09:05 AM
Breaking News
Home / बाजार / इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी

इंडियन ऑयल में निकली वैकेंसी


जयपुर. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने इंजीनियर, ऑफिसर्स और रिसर्च ऑफिसर्स के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहली शर्त GATE का स्कोर कार्ड है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इन पदों के लिए सिर्फ Gate-2019 के स्कोर ही वैलिड हैं। 2018 या उससे पहले के Gate Score इन पदों के लिए मान्य नहीं हैं। आवेदन प्रक्रिया चालू है और इच्छुक उम्मीदवार 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जानिए इन पदों के बारे में सभी जानकारी और किस तरह इनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

Indian Oil : कैसे करें आवेदन

इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com पर जाएं।  Careers सेक्‍शन में Latest Job Openings पर क्‍ल‍िक करें।  Application for Engineers / Officers/ Research Officers / Assistant Officers (Quality Control) through GATE-2019 पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा। Apply Online पर क्लिक करें।  एक फॉर्म खुलेगा। फॉर्म भर कर Save & Next पर क्लिक करें।  सभी दिशा- निर्देशों के मुताबिक फॉर्म भरें और सबमिट करें। एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। इसे इंडियन ऑयल के ऑफिस में जमा कराना होगा।

चयन प्रक्रिया

इंडियन ऑयल द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक GATE Score के आधार पर पहले उम्मीदवारों को चयनित किया जायगा। इन चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन (GD)/ग्रुप टास्क (GT) और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

इंजीनियर और ऑफिसर्स पोस्ट के लिए बी.ई. या बी.टेक. या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। रिसर्च ऑफिसर के पोस्ट्स के लिए इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। असिस्टेंट ऑफिसर (क्वालिटी कंट्रोल) के लिए एमएससी केमेस्ट्री और दो साल का अनुभव होना चाहिए।

उम्र सीमा

इंजीनियर और ऑफिसर्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा 26 साल और रिसर्च ऑफिसर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष है। असिस्टेंट ऑफिसर (क्वालिटी कंट्रोल) के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में कुछ छूट मिलेगी।

वेतन

इंजीनियर, ऑफिसर्स और रिसर्च ऑफिसर्स को सालाना 17 लाख का पैकेज ऑफर किया जा रहा है जबकि असिस्टेंट ऑफिसर (क्वालिटी कंट्रोल) को सालाना 14 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *