शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 11:21:42 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / ‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के विपरीत नजर आएंगी वाणी कपूर
Vaani Kapoor opposite Akshay Kumar in 'Bell Bottom'

‘बेल बॉटम’ में अक्षय कुमार के विपरीत नजर आएंगी वाणी कपूर

नई दिल्ली। अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) आगामी जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Movie Bell Bottom) में सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अभिनय करेंगी। अक्षय (Akshay Kumar) के साथ वाणी (Vaani Kapoor) की यह पहली फिल्म होगी। इस बारे में वाणी ने कहा, “मैं अक्षय सर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर रोमांचित हूं। मैं पूरी टीम के साथ भी काम करने को लेकर रोमांचित हूं, जिसने पहले ही हमारी फिल्म के इस शुरुआती चरण में मुझे घर पर होने जैसा महसूस कराया है। उम्मीद है कि यह उत्साह स्क्रीन पर खूबसूरती से नजर आएगा।

कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित

फिल्म (Movie Bell Bottom) की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 1980 के दशक पर आधारित है। इसमें भारत के एक भूले बिसरे नायकों के बारे में बताया गया है। रंजीत एम. तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर काम साल के अंत तक शुरू होगा। इसकी कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है।

पहली बार साथ दिखेंगे दोनों स्टार

वाणी का टीम में स्वागत करते हुए, निर्देशक रंजीत ने कहा, “फिल्म में वाणी (Vaani Kapoor) का किरदार बेहद पेचीदा है। उसकी कुछ खासियत है और हम सभी उसे बोर्ड में लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं! कास्टिंग के बारे में बात करते हुए निर्माता जैकी भगनानी ने कहा कि स्क्रिप्ट की मांग नई जोड़ी थी, जो हमने बनाया।

‘बेलबॉटम’ Movie Bell Bottom 2 अप्रैल 2021 को होगी रिलीज

अपने प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्सयूस कर रहे जैकी ने कहा, “वाणी एक बुद्धिमान और एक प्रभावी अभिनेत्री हैं और मुझे उनका अब तक का काम काफी पसंद आया है। ‘बेलबॉटम’ (Movie Bell Bottom) 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।

Check Also

सलमान खान ने IPL ओपनिंग इवेंट छोड़ा, TB जागरूकता मैच को दिया समर्थन

Mumbai. सलमान खान सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि देश के सबसे दरियादिल और सामाजिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *