शनिवार, नवंबर 23 2024 | 01:49:12 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / इस साल 115 करोड़ रुपये के निवेश से 60 नये स्टोर खोलेगी वी-मार्ट

इस साल 115 करोड़ रुपये के निवेश से 60 नये स्टोर खोलेगी वी-मार्ट

जयपुर| प्रमुख फैशन खुदरा कंपनी वी-मार्ट रिटेल की मौजूदा वित्त वर्ष में 60 नये स्टोर खोलने की योजना है और वह अपने परिचालन विस्तार में 115 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने अपना 250वां स्टोर बुधवार को जयपुर में खोला।

वी-मार्ट के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ललित अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया,’ कंपनी की मौजूदा वित्त वर्ष में 60 नये स्टोर खोलने की योजना है। इसके बाद कंपनी के वी-मार्ट स्टोरों की संख्या 275 हो जाएगी।’ उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपना 250वां स्टोर जयपुर में खोला है। इसके साथ ही उसने कानपुर, कोटा व लखनऊ में नया स्टोर खोला है जिससे उसके स्टोरों संख्या 153 हो गयी है। कंपनी ने इसी अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश, एनसीआर, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, राजस्थान व अरुणाचल प्रदेश में कुल 15 स्टोर खोले हैं। कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक स्टोरों की संख्या 275 करेगी और वह इसमें 115 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

हमारे यहां मंदी आ नहीं सकती

खुदरा कारोबार में किसी तरह की मंदी से इनकार करते हुए अग्रवाल ने कहा, ‘मंदी जैसा कुछ था नहीं। मेरा मानना है कि हमारे यहां मंदी आ नहीं सकती क्योंकि हमारे यहां पहले ही एक समानांतर अर्थव्यवस्था चलती है। यहां अवसर बहुत हैं। इसके अलावा कामगार या युवा जनसंख्या इतनी ज्यादा है कि कुछ न कुछ कमाई होती रहती है और जो भी कमाई होती है उससे अर्थव्यवस्था में कुछ न कुछ जुड़ता है। इसलिए मंदी की गुंजाइश कम रहती है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल फैशन खंड पर ही ध्यान केंद्रित रखते हुए गैर महानगरीय शहरों में परिचालन का विस्तार करेगी जहां कारोबार की गुंजाइश ज्यादा है।

Check Also

सिग्नेचर ग्लोबल चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री लक्ष्य हासिल करेगी: प्रदीप अग्रवाल

नई दिल्ली: अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *