मुंबई. यूटीआई म्यूचुअल फंड की नई पहल एमएफ इक्विटी यात्रा का उद्देश्य देश भर के 51 शहरों में 10000 से अधिक वित्तीय मध्यस्थों तक पहुंच बनाना है। 20 फरवरी से शुरू होने वाली इस यात्रा के दस दिनों के दौरान यूटीआई के 15 इक्विटी विशेषज्ञ अनुसंधान प्रक्रिया, पोर्टफोलियो निर्माण, बाजार के दृष्टिकोण और फंड उद्योग में रुझानों पर वित्तीय मध्यस्थों को संबोधित करेंगे। यूटीआई एएमसी के ग्रुप के अध्यक्ष वेट्री सुब्रमण्यम ने कहा कि 150 वित्तीय केंद्रों के साथ 50000 से अधिक आइएफए और 302 बिजनेस डवलपमेंट एसोसिएट्स और 1 करोड़ से अधिक निवेशक खातों के साथ यूटीआई सभी बाजार चक्रों के दौरान निवेश वर्ग के सर्वोत्तम हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
