नई दिल्ली| भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने दक्षिणी राज्यों में अपने किचन एप्लायंसेज पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिये कलरफुल मिक्सर ग्राइंडर्स की एक श्रृंखला लॉन्च की है। ऊषा थंडरबोल्ट मिक्सर ग्राइंडर खासतौर से उन घरों पर लक्षित है। जहां पर ग्राइंडिंग प्रोसेस किचन के रोजाना के कामों का एक हिस्सा है। शुरूआत में यह मिक्सर ग्राइंडर दो रंगों रेड एवं मैजेंटा में उपलब्ध होगा। थंडरबोल्ट 800 वॉट के पावर से युक्त है, जो तेजी से और बेहतर ग्राइंडिंग देता है। ऊषा मिक्सर ग्राइंडर में मौजूद सर्वोत्कृष्ट मोटर 100 प्रतिशत कॉपर से बना है और भरोसेमंद एवं टिकाऊ है। मिक्सर ग्राइंडर्स की नई रेंज के बारे में बताते हुये स्लीम डोडा, कैटेगरी मार्केटिंग ने कहा कि मिक्सर ग्राइंडर्स की इस नई स्टाइलिश रेंज को भारत के दक्षिणी प्रांत में हमारे ग्राहकों को सेवायें प्रदान करने के लिये विकसित किया गया है।
