सिवान. बिहार के सिवान जिला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण कार्ड में लोगों से वधु को आशीर्वाद स्वरुप 2019 के लोकसभा चुनाव में देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने का आग्रह किया है। सिवान जिले के हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत सिसवा कला गांव निवासी अशोक सिंह ने आगामी 12 मार्च को अपनी बेटी सलोनी के विवाह समारोह का आयोजन किया है। शादी समारोह में भाग लेने के लिए लोगों को दिए निमंत्रण कार्ड पर उनसे वधु को आशीर्वाद स्वरुप 2019 के लोकसभा चुनाव में देश हित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने का आग्रह किया है। अशोक ने बताया कि उन्होंने देश हित में अपनी बेटी की शादी में शामिल होने वाले लोगों से कोई उपहार ना लाने का आग्रह किया है। शादी में गिफ्ट लाने की जगह उनसे 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह करते हुए आशीर्वाद मांगा है कि ताकि देश का विकास हो सके देश आगे बढ़ सके। ये पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले भी सूरत के एक वेडिंग कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कार्ड में मेहमानों से आगामी 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की गई थी। इसमें कहा गया था कि बीजेपी को आपका वोट ही हमारे लिए गिफ्ट होगा। कार्ड में सबसे नीचे की तरफ साफ शब्दों में लिखा गया था ‘वोट फॉर मोदी इन 2019 लोकसभा चुनाव..। बिहार और गुजरात में ही नहीं मंगलौर में भी एक शादी समारोह के वेडिंग कार्ड में मोदी सरकार की पिछले 5 साल की उपलब्धियों को लिखा गया था जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए वोट की मांग की गई थी।
Tags hindi news for modi hindi samachar Urge to vote for Narendra Modi in marriage card vote for modi in 2019
Check Also
दिवाली पर ‘वनतारा’ ने बचाए तीन अफ्रीकी हाथी
चार्टर्ड कार्गो विमान से भारत लाए गए अफ्रीकी हाथी, अनंत मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट …