नई दिल्ली। यूपीएस ने बताया कि फेमा के प्रोजेक्ट एयरब्रिज एवं हैल्थकेयर के अन्य अभियानों में सहयोग करने के लिए कंपनी ने अप्रेल माह में 200 से ज्यादा कंपनी ओन्ड एवं चार्टर्ड एयर फ्रेटर फ्लाईट्स बढ़ाई हैं। प्रोजेक्ट एयरब्रिज महत्वपूर्ण एवं जीवनरक्षक उपकरण वहां पहुंचाने के लिए एक पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप है, जहां इन्हें तेजी से पहुंचाए जाने की जरूरत है। ये अतिरिक्त उड़ानें दुनिया में राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए टेस्ट किट्स, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट एवं अन्य जरूरी सामग्री पहुंचाने की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी।
इमरजेंसी सामग्री पहुंचा रहा
यूपीएस के चेयरमैन एवं सीईओए डेविड एबनी ने कहा, ‘हमारे स्केल एवं लचीले ग्लोबल नेटवर्क के साथ हम फेमा एवं हैल्थकेयर कस्टमर्स के लिए कोरोनावायरस रिस्पॉन्स शिपमेंट्स सम्हालने की अद्वितीय स्थिति में हैं। यूपीएस पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, वैंटिलेटर्स, इमरजेंसी रूम मॉनिटरिंग इक्विपमेंट, कोरोनावायरस टेस्ट किट्स एवं अन्य सामग्री पहुंचा रहा है। कंपनी स्पेशियलाइज्ड उत्पाद जैसे टेम्परेचर सेंसिटिव कंपाउंड का परिवहन करने में भी समर्थ है। फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ- रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड से 30 टन टेंपरेचर सेंसिटिव कंपाउंड आपातकालीन जरूरत के लिए अमेरिका भेजे गए। उत्पाद को प्रभावशाली बनाए रखने के लिए शिपमेंट का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाकर रखा गया।