देश के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को कभी नहीं भुलाया सकता है – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली (Social Justice and Empowerment Minister Tikaram Julie) ने कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर जाबांज सैनिक हर विषम परिस्थिति में तैनात रहकर हमारे देश की रक्षा का दारोमदार निभाते है। मंत्री जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के कोटकासिम के गांव सिलपटा में बीएसएफ के एनएसजी कमांडो शहीद रामगोपाल यादव की प्रतिमा का माल्यार्पण कर अनावरण किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर शहीदों के अदम्य साहस और पराक्रम को देश कभी नहीं भुला सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शहीदों के सम्मान में सरकारी विद्यालयों आदि का नामकरण कराया है। उन्होंने कहा कि शहीद रामगोपाल यादव की प्रतिमा से क्षेत्र के युवाओं को देश की सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।
राजस्थान किसान आयोग के उपाध्यक्ष दीपचन्द खैरिया ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों की धरा है जहां के वीर बडी संख्या में देश की सेवा कर रहे हैं। अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने कहा कि देश की सुरक्षा पर अपनी जान न्योछावर करना हमारे वीर सैनिकों का जज्बा रहा है जिसे देशवासी कभी नहीं भुला सकते हैं। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के वीर सपूतों ने देश की सरहदों की रक्षा करने में अपने प्राणों की आहूति देकर जिले का नाम रोशन किया है। युवाओं को इन वीर सपूतों को पथ पर चलकर देशसेवा की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान अतितिथयों ने वीरागना व उनके परिवार का शॉल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कोटकासिम प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, चैयरमेन महावीर आचार्य, सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।