अहमदाबाद. युनिजा हेल्थकेयर ने भारतीय बाजार में विटिलिगो के प्रबन्धन के लिए एक आधुनिक उपचार लॉन्च किया है। कंपनी ने कनाडा की कंपनी-ल्युकास मेयेर कॉस्मेटिक्स एवं भारतीय कंपनी एमविगोर ओर्गेनिक्स के साथ साझेदारी में एक लोशन-विटेलस का लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी को इसके कादी प्लांट के लिए डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफिकेशन मिला था। विटेलस ग्रेवर्स, मेलीटेन, जीएल 200 और ईयूके -134 का अनूठा संयोजन है, जो विटिलिगो के प्रबन्धन के लिए आधुनिक समाधान है। विटेलस लोशन एक 3-इन-1 सोल्यूशन है, जो मेलामाईन के विकास में मदद करता है, त्वचा के पिगमेन्टेशन, हेयर फॉलिकल पिगमेन्टेशन पर काम करता है और साथ ही एक सुपर एंटीऑक्सीडेन्ट भी है। ग्रेवर्स मेलानोजेनेसिस और पिगमेन्टेशन को बढ़ाता है तथा ऑक्सीडेटिव स्टै्रस को कम करता है। इस अवसर पर श्रीकांथ शेशाद्री, सीईओ युनिजा हेल्थकेयर ने कहा, ‘विटेलस का लॉन्च भारतीय बाजार में विश्वस्तरीय सर्वश्रेष्ठ हेल्थकेयर प्रोडक्ट पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Tags uniza group
Check Also
‘दिल से काम लीजिए’ की भावना के साथ आयोजित, मैरिंगो सीआईएमएस हॉस्पिटल के वर्ल्ड हार्ट डे मैराथन ने दिल की अच्छी सेहत की मुहिम को प्रोत्साहन दिया
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में आयोजित एमसीआईएमएस मैराथन में 2,000 से अधिक प्रतिभागी …