नई दिल्ली. जापान की अग्रणी स्वच्छता उत्पाद निर्माता कंपनी यूनिचार्म ने घोषणा की है कि नमस्ते पोको चैन कार्यक्रम के माध्यम से मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और कोलकाता में 300 से अधिक स्थानों में झुग्गी-बस्तियों तथा देश के ग्रामीण इलाकों में शिशु स्वच्छता को प्रोत्साहित करेंगे। नमस्ते पोको चैन पहल मैमीपोको का सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य परिवारों के बीच शिशु स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इन आयोजनों में माता-पिता को शिशुओं की अच्छी व भरपूर नींद के बारे में शिक्षित किया जाता है साथ ही साथ बच्चे के पालन-पोषण के लिए डिस्पोसेबल डायपर का उपयोग करते हुए एक स्वच्छ वातावरण की जरूरत पर भी जोर दिया जाता है। यूनिचार्म इंडिया के प्रबंध निदेशक केन्जी तकाकू कहते है भारत यूनिचार्म के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण बाजार है और हम अपने लोकप्रिय तथा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले उत्पादों के साथ भारतीय ग्राहकों को फायदा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं। यूनिचार्म इंडिया के मार्केटिंग निदेशक यूजी इकेदा कहती हैं हमें नमस्ते पोको चैन प्रयास की भारत में शुरूआत करके बहुत खुशी है। हम बहुत ही आशावान है कि इस दिशा में हमारे प्रयास से देश भर के माता-पिता शिशु स्वच्छता और देखभाल के महत्व को समझ सकेंगे। मैमीपोको देश भर में अनेक माताओं के साथ मातृत्व की उनकी यात्रा में एक साझेदार रहा है, और यह प्रयास इस संबंध को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, साथ ही यूनिचार्म टीम की ओर से मैमीपोको को एक सबसे अग्रणी खिलाड़ी बनाने के लिए सभी माताओं के प्रति धन्यवाद का एक प्रतीक भी है।
Tags hindi samachar hindi samachar for unicharm unicharm japan unicharm message baby hygine
Check Also
सेल्सफोर्स ने तीव्र वृद्धि करते हुए भारत में अपना विस्तार किया
सेल्सफोर्स इंडिया ने 31 मार्च को समाप्त हुए साल के लिए राजस्व में पिछले वर्ष …