नागौर:- शादियों की सीजन में एक बार फिर नागौर का मायरा चर्चा में हैं। यहां किसान मामा ने अपनी 2 भांजी की शादी में करीब 71 लाख रुपए का मायरा भरा। थाली में नोट और जेवरात भरकर लाए तो सभी हैरान हो गए। भाइयों के इस प्यार को देख इकलौती बहन के आंख में आंसू आ गए। इतना ही नहीं भाइयों ने बहन को 500-500 रुपए से सजी चुनरी ओढ़ाई
मामला नागौर जिले के लाडनूं शहर का है। सीता देवी की दो बेटियों प्रियंका (27) और स्वाति (25) की मंगलवार को शादी थी। भाई मगनाराम ने बताया कि 5 भाइयों के बीच सीता देवी इकलौती बहन है। बड़े भाई सुखदेव की तीन साल पहले मौत हो गई थी। उनकी इच्छा थी कि बहन का मायरा जब भी भरे उसकी चर्चा हो।
