नई दिल्ली. अनएकेडमी ने लेसन नंबर 7 नामक एक नई ब्रांड फिल्म लॉन्च की है, जो क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी पर फिल्मायी गईी है। फिल्म के रिलीज होने के कुछ ही मिनटों के भीतर, इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हजारों व्यूज बटोरे। अनएकेडमी के पार्टनर करण श्रॉफ ने इस ब्रांड फिल्म और गठबंधन के बारे में बताया, लेसन नं. 7 धोनी का जीवन मंत्र है कि कैसे निरंतर प्रयास के बल पर आप बाधाओं के पार महानता को लेकर आश्वस्त हो सकते हैं।
