मुम्बई. वित्त वर्ष 2017-2018 की आखरी तिमाही ( January to March ) में यूएफओ मूवीज का मुनाफा लगभग 2 गुना बढ़कर 14 करोड़ रूपए रहा है। वित्त वर्ष 2017-18 की आखरी तिमाही में यूएफओ मूवीज का मुनाफा 7.1 करोड़ रूपए रहा था। वित्त वर्ष 2018 की आखरी तिमाही में यूएफओ मूवीज की आय 13.9 फीसदी बढ़कर 153.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016-2017 की आखरी तिमाही में यूएफओ मूवीज की आय 135 करोड़ रुपये रही थी।
