नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान (e-commerce udaan) ने घोषणा की कि देश भर में छोटे व्यवसायों के फायदे के लिए उसने सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स कैपेबिलिटी तथा एक करोड़ वर्ग फुट से अधिक वेयरहाउसिंग स्पेस को उड़ान एक्सप्रेस (Udaan Express) के माध्यम से मजबूत किया है। यह भण्डारण क्षमता 175 फुटबॉल मैदानों या लगभग 230 एकड़ खुली जगह के आकार के बराबर है। उड़ान (e-commerce udaan) के को-फाउंडर सुजीत कुमार (Co-Founder Sujit Kumar) ने बताया कि क्षमता के विस्तार और नए वेयरहाउस को जोडऩे के माध्यम से यह उपलब्धि संभव हुई है, जो देश भर में फैले वेयरहाउसेस की कुल संख्या को 200 तक ले गई है।
प्रति माह 45 लाख से अधिक शिपमेंट
उड़ान (e-commerce udaan) प्रति माह 45 लाख से अधिक शिपमेंट 900 शहरों और 12,000 पिन कोड में उड़ान एक्सप्रेस की विशाल सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक नेटवर्क के माध्यम से डिलीवर करता है। उड़ान (e-commerce udaan) अगले 7 से 8 वर्षों में अपनी क्षमता को बढ़ाकर 5 करोड़ वर्ग फुट करने की योजना बना रहे हैं।