जयपुर। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान (E-commerce platform Udaan) ने अपने प्लेटफॉर्म पर एफएमसीजी, स्टेपल और फ्रेश प्रोडक्ट्स से जुड़े फूड्स बिजनेस (food business) का ट्रांजेक्शन वॉल्यूम 8000 टन प्रति दिन पार करने की घोषणा की है। फूड्स कैटेगरी में प्लेटफॉर्म पर हुए ट्रांजेक्शन वॉल्यूम ने उड़ान (E-commerce platform Udaan) को देश में सबसे बड़ा किराना प्लेटफॉर्म बना दिया है। यह वॉल्यूम सिंगापुर/ डेनमार्क/ फिनलैंड/ नॉर्वे के भोजन की दैनिक खपत से अधिक है।
500 फीसदी से अधिक की मजबूत वृद्धि
पिछले दो वर्षों में फूड्स बिजनेस में उड़ान प्लेटफॉर्म (E-commerce platform Udaan) ने वॉल्यूम में 500 फीसदी से अधिक की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। महामारी के दौरान पिछले छह महीनों में प्लेटफॉर्म ने अकेले फूड्स बिजनेस में 50 फीसदी से अधिक खरीदारों को जोड़ा है। प्लेटफॉर्म पर इन खरीदारों ने बार-बार खरीदारी की जो महत्वपूर्ण प्रगति है और यह प्लेटफॉर्म के प्रति उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। कुल मिलाकर, राष्ट्रीय स्तर पर 900 शहरों के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों में, उड़ान रोजाना 1.5 लाख से अधिक ऑर्डर की डिलिवरी करता है।
सूचना-प्रसारण मंत्री ने की तीन बड़ी घोषणाएं, दुनिया में यूं बढ़ेगा भारत का दबदबा