बेंगलुरू। उबर (Uber) ने 3.65 करोड़ रुपए के मुफ्त राइड पैकेज की घोषणा की, जिसमें जीवन रक्षक ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसेंट्रेटर, वेंटिलेटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों के परिवहन की सुविधा शामिल है। उबर कई गैर सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी के माध्यम से सहायता प्रदान कर रहा है जो जीवन को बचाने और बनाए रखने के लिए आपातकालीन सहायता जुटाने में माहिर हैं।
10 करोड़ रुपए की मुफ्त सवारी का वादा
उबर इंडिया (Uber India) के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने बताया कि उबर ने गैर सरकारी संगठन गो के साथ 725 लोगों को जीवित-बचत ऑक्सीजन सहायता प्रदान करने, 33,000 से अधिक ताजा भोजन और राशन किट वितरित करने में मदद की है और इसके अलावा 1675 मेडिकल पैक और 250 अस्पताल बेड के साथ 15 कोविड देखभाल सुविधाओं का समर्थन किया है। उबर (Uber India) ने तीन अन्य गैर सरकारी संगठनों के साथ भी साझेदारी की है। उबर (Uber India) ने टीकाकरण अभियान का समर्थन में नागरिकों के लिए 10 करोड़ रुपए की मुफ्त सवारी का वादा भी किया है।