नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता ऊबर (Uber) एवं तिपहिया यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एक लाख ऑटो रिक्शा में चालक की सीट के पीछे सुरक्षा पार्टिशन (Safety Partition) लगाने के लिए साझेदारी की है।
‘न्यू नॉर्मल’ में यात्रा ज्यादा सुरक्षित
कंपनी ने कहा कि इसके लिए ऑटो चालकों के साथ साझेदारी की जा रही है। ऊबर एपीएसी की डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) नंदिनी महेश्वरी ने कहा कि यह सुरक्षा पार्टिशन (Safety Partition) चालकों एवं यात्रियों के बीच संपर्क को बाधित कर सुरक्षात्मक बैरियर का काम करेगा तथा सामाजिक दूरी का पालन करने में मदद करेगा, जिससे ‘न्यू नॉर्मल’ में यात्रा ज्यादा सुरक्षित हो सकेगी।