नई दिल्ली. वीवो ने भारत में नई वीवो वी23 सीरीज के लॉन्च की घोषणा की। इसके साथ ही यह सीरीज वीवो की व्यापक वी सीरीज में शामिल हो गई। कंपनी के निदेशक ब्रांड स्ट्रेटेजी योगेंद्र श्रीरामुला ने कहा कि वी23 प्रो की कीमत 38,0 रुपये (8जीबी़128जीबी), 43,0 रुपये (12जीबी़256जीबी) और वी23 की कीमत 29,0 रुपये (8जीबी़128जीबी), 34,0 रुपये (12जीबी256जीबी) है। इसमें 50एमपी आई ऑटोफोकस डुअल सेल्फी और 108 एमपी का रियर कैमरा जैसे कई फीचर्स है।
