नई दिल्ली. रियलमी ने रियलमी-9 5जी सीरीज के साथ टेकलाईफ बड्स एन100 और रियलमी टेकलाईफ वॉच एस100 प्रस्तुत किए हैं। दो स्मार्टफोन, रियलमी 9 5जी और रियलमी 9 5जी स्पीड एडिशन के साथ यूजर को बेहतर अनुभव होगा। कंपनी के सीईओ माधव शेठ ने बताया कि स्मार्टफोन उद्योग में 5जी लीडर के रूप में रियलमी ने सदैव अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ 5जी अनुभव और श्रेणी की सर्वोत्तम विशेषताएं प्रदान करने का प्रयास किया है।
