जयपुर। इनकम टैक्स, जीएसटी और सेल्स में आई मौजूदा तब्दीलियों और परिवर्तन पर चर्चा, पैनल डिस्कशन होगी। प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमिटी, आईसीएआई और भारतीय सीए संसथान की जयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 30 और 31 दिसंबर को जयपुर के बिड़ला सभागार में दो दिवसीय नेशनल काॅन्फ्रेंस ‘प्रकर्ष’ का आयोजन किया जाएगा| कार्यक्रम की ज्यादा जानकारी देते हुए मंगलवार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट के जयपुर सेंटर में प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान आईसीएआई के सेंट्रल कौंसिल के मेंबर सीए प्रकाश शर्मा, आईसीएआई के जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए लोकेश कासत, क्षेत्रीय परिषद सदस्य और सीआईआरसी सचिव सीए अभिषेक शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए आकाश बरगोती, सचिव सीए कुलदीप गुप्ता, क्षेत्रीय परिषद सदस्य और सीआईसीएएसए मेंबर सीए सचिन कुमार जैन ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को कार्यक्रम से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा की।
