नई दिल्ली। बुधवार को हैकरों (Hackers) ने दुनिया के कई बड़े लोगों के ट्विटर एकाउंट हैक (Twitter Accounts hack) कर लिए। उसके बाद उनसे क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) के जरिए दान की मांग की गई। इसके लिए एक लिंक भी भेजा गया। इस दौरान लगभग 367 यूजर्स ने बिटकॉइन्स (Bitcoins) में हैकरों को एक लाख 20 हजार डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) का ट्रांसफर भी कर दिए। जब तक इस घोटाले को रोकने के लिए ट्विटर (Twitter) की टीमों ने कार्रवाई की तब तक ये पैसे हैकरों के खाते में पहुंच चुके थे।
हैकरों का ठगी करने का ये नायाब तरीका
साइबरसिटी फर्म Kaspersky के अनुसार हम अब उस युग में रह रहे हैं जब बड़े से बड़े लोगों के ऐसे खाते भी हैक हो सकते है। इन लोगों के खाते सबसे अधिक सुरक्षित होते हैं उसके बाद ये हैकर्स का शिकार हो जाते हैं। फर्म का कहना है कि अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है कि इतनी जल्दी इतने लोगों ने हैकरों को पैसे ट्रांसफर भी कर दिए। हैकरों का ठगी करने का ये नायाब तरीका दिखा है।
बिल गेट्स, बराक ओबामा के ट्विटर अकाउंट हैक
मालूम हो कि बुधवार को अमेरिका के कई बड़े लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक (Twitter Accounts hack) कर लिए गए। हैकरों ने जिनके ट्विटर अकाउंट को हैक किया, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates), टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क (Ilan Mask), अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye west), अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन (Jo Bedan), अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama), इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), वॉरेन बफेट (Warren Buffet), एप्पल (Apple), उबर (Uber) समेत अन्य लोग शामिल थे।