सोमवार, नवंबर 25 2024 | 12:34:09 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / TVS Sport: देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक! एक लीटर में चलती है 110 Km
TVS Sport: Highest mileage bike in the country! Runs in a liter 110 Km

TVS Sport: देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक! एक लीटर में चलती है 110 Km

जयपुर। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक TVS Sport को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ पेश किया था। इस बाइक ने एक बा फिर से बेस्ट ऑन रोड माइलेज देने का रिकॉर्ड बनाया है।

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज

कंपनी ने घोषणा की है कि नई टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sports) ने एक लीटर फ्यूल में 110.12 किलोमीटर का सफर किया है। शानदार ऑनरोड माइलेज के लिए एक बार फिर से इस बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Record) और एशिया बुक ऑफ रिकार्ड (Asia Book of Records) में दर्ज हुआ है। इससे पहले भी इस बाइक का नाम सबसे ज्यादा ऑनरोड मइलेज के लिए दर्ज हो चुका है। पिछले साल इस बाइक के BS4 मॉडल ने 76.4 किलोमीटर प्रतिलीटर तक माइलेज दिया था। इस बाइक ने इस रिकार्ड के लिए 1021.90 किलोमीटर का सफर किया है और कुल 54 लैप पूरे किए हैं, इस दौरान बाइक ने 9.28 लीटर तेल की खपत की है।

बाइक में इकोथ्रस्ट फ्यूल टेक तकनीक

TVS Sport में कंपनी ने 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में इकोथ्रस्ट फ्यूल टेक तकनीक को भी शामिल किया है, कंपनी का दावा है कि यह बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

TVS मोटर कंपनी ने पेश की अपनी BS-VI दोपहिया प्रोडक्ट रेंज

Check Also

OPPO India introduces Reno12 Pro Manish Malhotra Limited Edition to make this festive season special

OPPO India ने इस फेस्टिव सीजन को ख़ास बनाने के लिए पेश किया Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड एडिशन

नई दिल्ली, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ OPPO Reno12 Pro Manish Malhotra लिमिटेड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *