जयपुर। भविष्य के लिए स्वच्छ ट्रांसपोर्ट के साधन उपलब्ध कराने हेतु टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने BS-VI कम्प्लायन्ट दोपहिया वाहनों (BS-VI two-wheeler product) की रेंज पेश की है। आधुनिक फीचर्स, बेहतर माइलेज और आकर्षक रंगों में उपलब्ध ये प्रोडक्ट अपने बेहतरीन परफोर्मेन्स के साथ उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते हैं। नए माडल्स की यह रेंज उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाएं प्रदान करने का वादा करती है।
BS-VI Fi प्लेटफाॅर्मस के दो वर्ज़न
कंपनी ने BS-VI Fi प्लेटफाॅर्मस के दो वर्ज़न अपनाए हैं, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) और इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi)। ET-Fi टेक्नोलाजी बेहतर माइलेज के साथ स्मूद और शानदार ड्राइव का अनुभव प्रदान करती है। वहीं दूसरी ओर RT-Fi टेक्नोलाजी हर तरह की परिस्थितियों में रेसिंग का आनंददायी अनुभव देती है।
RT-Fi टेक्नोलाजी पर आधारित दोपहिया वाहन
TVS ApacheRTR 2V और 4V रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) द्वारा पावर्ड प्रीमियम मोटरसाइकलें हैं। शानदार रेस ग्राफिक्स और स्पोर्टी अपील से युक्त ये मोटरसाइकलें अपने सेगमेन्ट में पहली बार इन-बिल्ट GTT-ग्लाईड थ्रू टेक्नोलाॅजी के साथ आती हैं, जो लो स्पीड अरबन राइडिंग के साथ बेहद स्मूद और नियन्त्रित राईड का अनुभव प्रदान करती है। साथ ही, RTRs के रेसिंग फीचर्स को बरक़रार रखा गया है। मोटरसाइकलों की RTR 4V सीरीज़, आकर्षक रेस ग्राफिक्स और नए एलईडी हैडलैम्प के साथ आती है।
ET-Fi टेक्नोलाजी पर आधारित दोपहिया वाहन
टीवीएस मोटर कंपनी की रेंज में शामिल -कम्यूटर मोटरसाइकलें (TVS Sport, TVS Radeon, TVS StaR City+ ), स्कूटर (TVS Jupiter, TVS Scooty Pep+) और मोपेड़ ( TVS XL100)- को ET-Fi टेक्नोलाजी के साथ पेश किया गया है, जो 15 फीसदी ज़्यादा माइलेज और बेहतर ईंधन दक्षता देती है। ‘ज़्यादा का फ़ायदा’ के दृष्टिकोण पर आधारित, BS-VITVS Jupiter, पूरे परिवार का बेहतरीन साथी है। यह एलईडी हैडलैम्प, मालफंक्शन इंडीकेटर लैम्प, 21 लीटर के एन्हान्स्ड स्टोरेज स्पेस, फ्रंट पैनल यूएसबी चार्जर और मोबाइल कब्बी स्पेस के साथ आता है।