नई दिल्ली. टीवीएस मोटर कंपनी का प्रीमियम मोटरसाईकल ब्रांड टीवीएस अपाचे, अपाचे ओनर्स ग्रुप (एओजी) में एक लाख सदस्यों की उपलब्धि का जश्न मना रहा है। ब्रांड ने हाल ही में मंडावा में टीवीएस एओजी नोर्थ चौप्टर के पहले संस्करण का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय कार्य्रम में टीवीएस अपाचे ओनर्स शामिल हुए, जिन्होंने अपनी मोटरसाईकलों पर सवार होकर देश के विभिन्न शहरों से हवेलियों के इस रहस्यमयी शहर तक यात्रा पूरी की।
