चेन्नई| वैश्विक स्तर पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के अग्रणी निर्माताओं में से एक टीवीएस मोटर कंपनी ने आज नारायण कार्तिकेयन के स्टार्ट – अप “ड्राइवएक्स” (एनकेआर मोबिलिटी मिलेनियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) में निवेश की घोषणा की। ड्राइवएक्स, प्री-ओन्ड टू व्हीलर प्लेटफॉर्म है। टीवीएस मोटर को प्री-ओन्ड टू-व्हीलर बाजार में मजबूत संभावना दिख रही है जो असंगठित से संगठित क्षेत्र में संरचनात्मक रूप से बदल रहा है। प्री-ओन्ड टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और हाल के वर्षों में डिजिटलीकरण और स्टार्ट – अप के उदय से प्रेरित होकर निवेशशों और ग्राहकों ने इसमें काफी रुचि प्रदर्शित की है। ड्राइवएक्स में इस निवेश का उद्देश्य इस परिवर्तन को गति देने हेतु अभिनव समाधानों को सक्षम बनाना है।
भारत के पहले फॉर्मूला 1 ऐस रेसिंग ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन द्वारा स्थापित, ड्राइवएक्स प्री-ओन्ड टू-व्हीलर मूल्य श्रृंखला में मौजूद पूरी तरह से एकीकृत मॉडल है। इसमें मल्टी – ब्रांड प्री-ओन्ड दोपहिया वाहनों की खरीद, रिफर्बिशमेंट और खुदरा बिक्री सहित सभी मुख्य क्षेत्र शामिल हैं। अप्रैल 2020 में निगमित, ड्राइवएक्स ने किफायती और लचीले गतिशीलता समाधान प्रदान करने वाले टू-व्हीलर सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म के रूप में शुरुआत की और कम समय में ही यह पांच शहरों में अपना विस्तार कर चुका है।
इस अवसर पर, ड्राइवएक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नारायण कार्तिकेयन ने कहा, “प्री-ओन्ड टू-व्हीलर मार्केट आज तेजी से बदल रहा है। ड्राइवएक्स डिजिटल-फर्स्ट बिजनेस है, जो विभिन्न मूल्य श्रृंखलाओं में विशिष्ट विश्लेषिकी-आधारित क्षमताओं के साथ सभी ब्रांडों के लिए सेवा प्रदान करता है। हम प्री-ओन्ड टू-व्हीलर सेगमेंट में नए बिजनेस मॉडल लॉन्च करने में भी सफल रहे हैं, जैसे कि सब्सक्रिप्शन मॉडल। आने वाले वर्षों में, ड्राइवएक्स का उद्देश्य पूरे भारत में और फिर दूसरे भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है। टीवीएस मोटर कंपनी के इस निवेश से, हम ड्राइवएक्स विज़न को विस्तृत रूप प्रदान करने और ग्राहकों की अपेक्षाओं से बढ़कर प्री-ओन्ड टू-व्हीलर बिजनेस उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त हैं।”