जयपुर. ट्रूकॉलर ने नए कैंपेन की शुरुआत की है। ट्रूकॉलर और द वोम्ब ने इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट तैयार किया है जिसमें भारत और यहाँ के लोगों की मूल भावना को दर्शाया गया है। द वोम्ब के सह संस्थापक नवीन तलरेजा और ट्रूकॉलर के चीफ कमर्शियल ऑफिसर कारी कृष्णमूर्ति ने बताया कि यह प्रोडक्ट उपयोगकर्ता के लिए निजी तौर पर फायदेमंद होने के साथ-साथ कम्युनिटी को भी फायदा पहुंचाता है। फिल्मों के जरिए हमने लाल रंग के उपयोग के बारे में दर्शकों के दिलो-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ने की एक छोटी-सी कोशिश की है। ट्रूकॉलर ने हमेशा उपयोगकर्ताओं को स्पैम, स्कैम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने में मदद करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की है और इस दिशा में लगातार कदम उठाए हैं जिनमें अलग-अलग तरह के कैंपेन की शुरुआत करके जागरूकता की है।
Tags campaign news n womb news in hindi true caller news true caller news in hindi womb news
Check Also
आजियो और लैक्मे फैशन वीक की साझेदारी में एसोस का कलेक्शन लॉन्च
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक फैशन को करीब लाने की पहल मुंबई. भारत के प्रमुख …