शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:23:12 PM
Breaking News
Home / रीजनल / भोपाल से दिल्ली का सफर, एक शख्स ने सिर्फ 4 लोगों के लिए लिया 180 सीटर प्लेन किराए पर
Travel from Bhopal to Delhi, a person hired 180 seater plane for just 4 people

भोपाल से दिल्ली का सफर, एक शख्स ने सिर्फ 4 लोगों के लिए लिया 180 सीटर प्लेन किराए पर

जयपुर। कोरोना वायरस (Corona Virus) (कोविड-19) के संक्रमण के डर ने अमीर हो या गरीब, सभी को दहशत में डाल दिया है। यही वजह है कि लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4.0) में बस, ट्रेन या फ्लाईट से यात्रा की छूट (Train, Flight journey) के बावजूद लोग अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। इस बीच सोमवार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंकने पर मजबूर कर दिया।

विमान किराए पर लेकर दिल्ली से भोपाल तक का सफर

दरअसल, एक शख्स ने परिवार के 4 लोगों (just 4 people) के सफर के लिए 180 सीटों वाला विमान (180 seater plane hired) किराए पर लेकर दिल्ली से भोपाल (Travel Bhopal to Delhi) तक का सफर किया। सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति ने भोपाल से अपनी बेटी, उसके दो बच्चों और अपनी नौकरानी (just 4 people) को वापस दिल्ली लाने के लिए विमान किराए पर लिया, जो कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से भोपाल में फंसे हुए थे।

180 सीटर प्लेन में परिवार के चार सदस्य

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि ए-320 180 सीटर प्लेन एक परिवार के चार सदस्यों (just 4 people) को ले जाने के लिए 25 मई को यहां आया था। उन्होंने बताया कि शायद यह किसी के द्वारा किराए पर लिया गया था और कोई मेडिकल इमरजेंसी नहीं थी। हालांकि इस संबंध में भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक अनिल विक्रम से संपर्क नहीं किया जा सका।

परिवार के अलावा सिर्फ क्रू मेंबर

पत्नी, दाई और दो बच्चों के परिवार को भोपाल से लाने के लिए एयरबस A320 ने सोमवार को दिल्ली से उड़ान भरी। प्लेन में सिर्फ क्रू मेंबर के अलावा कोई भी सवार नहीं था। दिल्ली से सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरने के बाद फ्लाइट साढ़े दस बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरी। 11.30 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए परिवार को सवार कर उसने उड़ान भरी। उसके बाद दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर दिल्ली में उतरा।

एयरबस-320 किराए लगभग 20 लाख रुपये

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, एयरबस -320 को किराए पर लेने की लागत लगभग 20 लाख रुपये है। बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने के बाद सोमवार यानी 25 मई से घरेलू उड़ानों की सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं।

Check Also

ब्राजील से आयातित गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत सीमन डोजेज का जिलों को वितरण

गायों के नस्ल सुधार और दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील: पशुपालन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *