नई दिल्ली। ट्रेडिंग मास्टर (Trading Master) ने ट्रेडर्स की जरूरतों को समझते हुए 15 अक्टूबर को ऑटोमेटेड एआई बॉट प्लेटफार्म ‘मास्टर बॉट’ (Master Bot application) लॉन्च किया किया था, जो ट्रेडिंग को स्टॉक मार्केट (stock market) में ऑटोमेटेड रूप से खरीदने और बेचने में मदद करेगा। उसके बाद कंपनी ने लोगों को एआई के माध्यम से ट्रेडिंग के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से बिहार के गया में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया था।
ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी को सरल तरीके से समझने में करेगी मदद
11 दिसंबर को कंपनी ने राजस्थान के शहर सीकर में एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑफिसियल मास्टर बॉट (एआई ट्रेडिंग बॉट) एप्लिकेशन (Master Bot application) लॉन्च की। यह एप्लिकेशन, ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी को और सरल और बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगी। लांच के मौके पर सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, ट्रेडिंग मास्टर के सीईओ व फाउंडर विनोद धामा सहित कंपनी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
ग्राहकों को निवेश पर अधिकतम रिटर्न
मास्टर बॉट का उद्देश्य ग्राहकों को निवेश पर अधिकतम रिटर्न देने के लिए ऑटोमेशन और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इसे ट्रेडर्स को बहुत कम रिस्क के साथ, स्टॉक मार्केट का ज्ञान हासिल करने और सिखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ट्रेडिंग मास्टर इसे यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए हर सार्थक प्रयास कर रहा है और यह एप्लीकेशन लांच इसी शृंखला में के कदम है।