नई दिल्ली। भारत में होटल उद्योग (hotel industry) की शीर्ष संस्था होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Hotel Association of India) ने ‘एचएआई ऐंगेज’ पत्रिका (‘HAI Engage’ magazine) लॉन्च की है जो उद्योग द्वारा चलाई जाएगी और आतिथ्य उद्योग पर केन्द्रित होगी। एचएआई ऐंगेज (‘HAI Engage’ magazine) का मुख्य उद्देश्य आतिथ्य उद्योग की आवाज उठाना है और इस क्षेत्र को वह पहचान दिलाने में मदद करना है। एचएआई ऐंगेज (‘HAI Engage’ magazine) का प्रथम संस्करण प्रह्लाद सिंह पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने जारी किया।
देश के नीति निर्माताओं तक भी अपनी आवाज पहुंचाए
होटल ऐसोसिएशन ऑफ इंडिया (Hotel Association of India) के प्रेसिडेंट पुनीत छतवाल (hotel president Puneet Chhatwal) ने कहा कि समृद्ध संस्कृति एवं विरासत वाले देश के तौर पर भारत की वैश्विक छवि निर्माण में भारतीय अतिथ्य उद्योग अहम भूमिका निभाता है। अब वक्त है कि न केवल हम न केवल अपने उद्योग समुदाय के भीतर इसके महत्व पर बल दें, बल्कि देश के नीति निर्माताओं तक भी अपनी आवाज पहुंचाए।
डिजिटल मीडिया के लिए जारी नई गाइडलाइंस मीडिया की आजादी पर खतरा: एडिटर्स गिल्ड