मुंबई. अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और महेश मांजरेकर जैसे तमाम उम्दा सितारों से सजी फिल्म टोटल धमाल बहुत जल्द 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि 22 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म को अभी तक दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मूवी ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 4.75 करोड़, शनिवार को 7.02 करोड़, रविवार को 11.45 करोड़, सोमवार को 6.03 करोड़ और मंगलवार को 3.20 करोड़ रुपये कमाए। टोटल धमाल ने अब तक कुल 127 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म आलोचकों का कहना है कि अगर मूवी ऐसी ही कमाई करती रही तो बहुत जल्द 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई धमाल फिल्म का सीक्वल थी। इस मूवी में संजय दत्त, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख समेत तमाम उम्दा कलाकार थे।
