नई दिल्ली. शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने अपने सेफ्टी सेंटर का स्थानीयकृत वर्जन शुरू किया। इस वेबसाइट में यूजर्स को टिकटॉक का उपयोग करते समय उत्पाद संबंधी जानकारियों और सुरक्षा उपायों से लैस करने के लिए सुरक्षा नीतियां, टूल्स और संसाधन शामिल हैं। सेफ्टी सेंटर दस प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। दिशानिर्देशों के अलावा इसमें दो रिसोर्स पेजों के लिंक भी है जिनमें एंटी-बुलिइंग से निपटने के उपायों के साथ-साथ आगामी आम चुनावों के लिए एक एडवाइजरी भी है। टिकटॉक में ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी की निदेशक हेलेना लेर्श ने बताया कि भारत में सेफ्टी सेंटर की शुरुआत साइबर पीस फाउंडेशन के साथ साझेदारी में टिकटॉक के सेफ-हम-सेफ-इंटरनेट अभियान के बाद हुई है।
