रणनीतिक साझेदारी के तहत, Dharma Media बनेगा TiE Delhi-NCR के फ्लैगशिप समिट ‘इंडिया इंटरनेट डे 2025’ का संचार भागीदार
नई दिल्ली. TiE Delhi-NCR ने अपने फ्लैगशिप इवेंट ‘इंडिया इंटरनेट डे 2025’ के लिए Dharma Media Consultants को अपना रणनीतिक संचार भागीदार नियुक्त किया है। यह 14वां संस्करण भारत के प्रमुख तकनीकी और उद्यमिता शिखर सम्मेलन का है, जिसे Dharma Media Consultants के सहयोग से और भी व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाएगा।
यह सम्मेलन 2 मई 2025 को द लीला एंबियंस, गुरुग्राम में आयोजित होगा, जिसमें भारत की डिजिटल और उद्यमशीलता क्रांति के संदर्भ में विकास की संभावनाओं पर चर्चा होगी। वर्ष 2022-23 में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का GDP में योगदान 11.74% था, जो 2029-30 तक लगभग पांचवां हिस्सा होने की संभावना है।
‘इंडिया इंटरनेट डे’ ऐसे मंच के रूप में उभरा है जहाँ यूनिकॉर्न कहानियों से लेकर AI आधारित भविष्य तक, भारत के इनोवेशन की धड़कन को दर्शाया जाता है। इस वर्ष का विषय है: “एक विरासत का उत्सव, भविष्य में निवेश”, जो TiE Delhi-NCR के 25 वर्षों की यात्रा को समर्पित है। इस अवसर पर देश के शीर्ष 25 स्टार्टअप्स, निवेशकों और चेंजमेकर्स को “सुपर 25” के तहत सम्मानित किया जाएगा।
Dharma Media Consultants की संस्थापक शुटापा पॉल ने कहा, “हम सिर्फ इवेंट्स की संचार रणनीति नहीं बनाते, हम विरासत बनाते हैं। ‘इंडिया इंटरनेट डे 2025’ के साथ साझेदारी कर हमें गर्व है। हमारा उद्देश्य भारत की तकनीकी उड़ान को वैश्विक पटल पर दर्शाना है।”
सम्मेलन के सह-अध्यक्ष होंगे:
- अक्षय चतुर्वेदी, संस्थापक और CEO, Leverage Edu
- अपूर्व चमारिया, ग्लोबल हेड, गूगल
- उपासना टाकू, सह-संस्थापक, MobiKwik
प्रमुख वक्ता:
- विजय शेखर शर्मा, संस्थापक, Paytm
- श्वेता राजपाल कोहली, अध्यक्ष एवं CEO, स्टार्टअप पॉलिसी फोरम
- निवेश सत्र में: अर्पित अग्रवाल, पार्टनर, Blume Ventures और सुमित सिन्हा, मैनेजिंग पार्टनर, Filter Capital
TiE Delhi-NCR की कार्यकारी निदेशक उपासना शर्मा ने कहा, “Dharma Media हमारे लिए एक आदर्श साझेदार है, जिनकी मीडिया समझ और संचार में विशेषज्ञता इस वर्ष के सम्मेलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”
Dharma Media Consultants की स्थापना 2016 में हुई थी और यह भारत की अग्रणी ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी है। यह कंपनी रणनीतिक संचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम की गहरी समझ के लिए जानी जाती है।