जून में 3,948 नये वितरक म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उद्योग से जुड़े। जून समाप्ति पर म्यूचुअल फंड वितरकों की संख्या 2.10 लाख रही, जिनमें 1 लाख एम्फी पंजीकरण संख्या (AMFI Registration Number) या एआरएन और 1.10 लाख कर्मचारी विशिष्ट पहचान संख्या (Employee Unique Identification Number) या ईयूआईएन धारक हैं। जून में म्यूचुअल फंड उद्योग से जुड़े 3,948 नये वितरकों में से 40.3% वितरक केवल तीन राज्यों से हैं, जिनमें 23.4% के साथ महाराष्ट्र पहले, 9.5% के साथ गुजरात दूसरे और 7.4% के साथ पश्चिम बंगाल तीसरे नंबर पर हैं।
संख्या की बात करें तो 3,948 में से 922 वितरक महाराष्ट्र, 376 वितरक गुजरात और 292 वितरक पश्चिम बंगाल से हैं। इस सूची में तमिलनाडु (276), उत्तर प्रदेश (259), कर्नाटक (221), तेलंगाना (200), राजस्थान (196), दिल्ली (195), मध्य प्रदेश (144), हरियाणा (105) और आंध्र प्रदेश (101) के नाम भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि एम्फी के आँकड़ों के मुताबिक करीब 2.10 लाख म्यूचुअल फंड वितरकों में से 40% पंजीकरण बी30 (प्रमुख 30 शहरों के अलावा) शहरों से हैं।
Tags hindi news hindi samachar jaipur news MF news Mutual funds update news Three states have 40 percent new distributors of new mutual funds
Check Also
अब आम जन से उठने लगी मध्य प्रदेश में तीसरे दल की मांग – अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
न्यू दिल्ली। तकरीबन आठ करोड़ की आबादी किसी एक दल के विचारों से मेल कैसे …