जयपुर. एनटीपीसी ने 2032 तक 130 गीगावॉट के लक्ष्यों तक पहुंचने की योजना बनाई है। कंपनी ने 29 से 31 मई 2018 के बीच केआईसीसीए नैरोबीए केन्या में विद्युत और उर्जा पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन के दौरान भारत की हरित विद्युत क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का ओजीडब्ल्यू सचिव पेट्रोलियम ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय केन्या के मार्टिन मवैसाकेन्यी हेया द्वारा उद्घाटन किया गया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी में दुनिया भर के 11 देशों से आए 22 प्रदर्शकों ने हिस्सा लिया तथा विद्युत क्षेत्र के आधुनिक रूझानों, तकनीकों तथा कारोबार के अवसरों पर चर्चा की। एनटीपीसी ने कोयला आधारित उत्पादों से लेकर गैस आधारित एवं नवीकरणीय परियोजनाओं, क्षमता निर्माण, पुरानी परियोजनाओं के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण तथा दक्षता सुधार आदि सभी पहलुओं पर रोशनी डाली।
