नई दिल्ली. वॉट्सऐप आज के दौर में हर स्मार्टफोन का जरूरी हिस्सा हो गया है। ये एक ऐसा ऐप है जिसे लगभग हर स्मार्टफोन यूजर उपयोग करता है। आपसी बातचीत के अलावा इसका यूज आजकल ऑफिस रुप में इंफॉर्मेशन देने के लिए भी किया जाता है। टेक्स्ट के साथ-साथ, फोटो-वीडियो और कई बड़े डॉक्यूमेंट को आसानी से भेजने की सहूलियत ने इसे काफी पॉपुलर बनाया है।
कन्वर्सेशन शॉर्टकट्स
ये वॉट्सऐप का एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप किसी फेवरेट चैट का शॉर्टकट अपने होम स्क्रीन पर ले सकते हैं। इसकी मदद से आप एक टच से ही अपने फेवरेट वॉट्सऐप चैट को ओपन कर पाएंगे। इसके लिए आपको ऐप के अंदर उस चैट को टैप कर होल्ड करना होगा। इसके बाद एक टैब पॉप-अप होगा जहां आपको एड कन्वर्सेशन शॉर्टकट ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। ऐसा करने से आपकी होम स्क्रीन पर वो चैट दिखाई देने लगेगा।
वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से भेजें वॉट्सऐप मैसेज
कई बार किसी वॉट्सऐप मैसेज का रिप्लाई देना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ।प् असिस्टेंट की मदद से मैसेज का रिप्लाई दे सकते हैं। इसके लिए केवल आपको सिरी या गूगल असिस्ट को एक्टिव कर किसी रुप या कॉन्टैक्ट को मैसेज भेजने के लिए कहना है।आप इस तरह कह सकते हैं। हे सिरी सेंड अ वॉट्सऐप टू रोहनध्रिया इसके बाद आप अपना मैसेज बोल सकते हैं।
जरूरी मैसेज को स्टार करें
कई बार हम कुछ जरूरी मैसेज को भूल जाते हैं और उन्हें याद करने के लिए चैट में ऊपर की तरफ स्क्रॉल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप जीमेल की तरह वॉट्सऐप में भी मैसेजेस को स्टार कर सकते है। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको पवे पर किसी मैसेज को लंबे समय तक होल्ड कर रखना होगा या मैसेज पर डबल टैप करना होगा और उसके बाद स्टार ऑप्शन में टैप करना होगा। इसी तरह एंड्रॉयड में मैसेज को लंबे समय तक होल्ड कर रखना होगा और स्क्रीन के टॉप में स्टार आइकन में क्लिक करना होगा।