Vijaya Bank विजया बैंक ने 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिएल 432 वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती चपरासी और स्वीपर के पदों पर होगी। विजया बैंक की ऑफिशियल बेवसाइट पर इसकी नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2019 से लेकर 14 मार्च 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कितने पदों पर भर्ती कुल 432 खाली पदों में 310 पदों पर प्यून नियुक्त किए जाएंगे और 122 पदों पर पार्ट टाइम स्पीवर नियुक्त किए जाएंगे। फॉर्म की फीस जनरल और OBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को फॉर्म भरते वक्त 150 रुपये फीस देनी होगी। SC/ST/PWD/पूर्व सैनिकों के लिए ये चार्ज 50 रुपये है।
कैंडिडेट्स की उम्र
आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कम से कम 18 साल की उम्र का होना चाहिए। कैंडिडेट की उम्र 26 साल से ज्याद नहीं होना चाहिए। कितनी सैलरी मिलेगी?
चपरासी: स्वीपर सैलरी 9,560 से 18,545 रुपये तक होगा।
पार्ट टाइम स्वीपर: स्वीपर पदों का वेतन 5,531 रुपये होगी।
शैक्षिक योग्यता
चपरासी : प्यून के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास या उसके बराबर का कोई सर्टिफिकेट हो।
पार्ट टाइम स्वीपर : पार्ट टाइम स्वीपर के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भी 10वीं पास या उसके बराबर का कोई सर्टिफिकेट हो।
आवेदन की तारीख
कैंडिडेट 7 मार्च 2019 से लेकर 14 मार्च 2019 तक विजया बैंक की बेवसाइट https://www.vijayabank.com/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।