नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की साहिर लुधियानवी पर आधारित फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में है। अब तक इसकी कास्ट फाइनल नहीं हुई है। पिछले दिनों खबरें थीं कि इस फिल्म में सालों बाद रीयल लाइफ कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन एक साथ काम करते दिखेंगे। लेकिन अब पता चला है कि इसमें ऐश्वर्या नहीं, कोई और एक्ट्रेस नजर आएंगी। मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक मेकर्स ने इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन के साथ तापसी पन्नू को चुना है। तापसी और अभिषेक इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आ चुके हैं। ये दूसरी बार है जब दोनों स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखेंगे। मुंबई मिरर ने सूत्र के मुताबिक बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर-दिसंबर में शुरू हो सकती है। मिरर के सूत्र ने कहा कि अभिषेक और तापसी दोनों को ही फिल्म की स्टोरी बेहद पसंद आई और दोनों फिर से साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। हालांकि अभी उनको साइन करना बाकी है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसकी तैयारी शुरू की जाएगी। इससे पहले संजय लीला भंसाली ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि साहिर साब हमारे सबसे टैलेंटेड कवि गीतकारों में से एक थे उनके छंद आज भी प्रेरक हैं। उन्हें प्रेम कहानी के माध्यम से वापस लाना खूबसूरत होगा लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी भी होगी। लेखक-निर्देशक (जसमीत रीन) के लिए भी यह एक मुश्किल फिल्म है इसलिए मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता और इसे वह दर्जा देना चाहता हूं जिसकी ये फिल्म हकदार है।
