अलवर। स्वर्णिम विजय वर्ष उत्सव (Golden Victory Year celebration) राष्ट्रीय राष्ट्रीय एकीकरण की भावना को बढ़ावा देने और 1971 के भारत-पाक युद्ध (1971 Indo-Pak War) की शानदार जीत के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के उद्द्ेश्य से 42 आर्टिलरी डिविजन (42 artillery division) के तत्वावधान में अलवर सैन्य दुर्ग (Alwar military fort) में एक मिनी मैराथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं सहित ओपन आयु वर्ग के तहत बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी देखी गई।
अलवर में विजय ज्योति
इस कार्यक्रम को अलवर सैन्य दुर्ग जनरल ऑफिसर कमांडिंग 42 आर्टिलरी डिविजन, मेजर जनरल एन एस सरना ने हरी झंडी दिखाई। अलवर में विजय ज्योति का यह तीसरा दिन था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के चारों मुख्य दिशाओं के लिए हरी झंडी दिखाई गई।
एक कुत्ता जिसका नाम और काम दोनों ही अंग्रेजी हुकूमत के लिए परेशानी बन गया