नई दिल्ली. थिनकिचन (ThinKitchen) ने अपनी कुकवेयर एवं बारवेयर केटेगरी में मास्टरक्लास और बारक्राफ्ट जैसे दो नए इंटरनेशनल ब्रांड लॉन्च करने की घोषणा की। थिनकिचन ने कुकवेयर, प्रेपवेयर, बेकवेयर, टेबल और बारवेयर जैसी श्रेणियों में 30 से अधिक ग्लोबल ब्रांडों के साथ साझेदारी की है। थिनकिचन (ThinKitchen) के सीईओ आनंद बलदावा ने कहा दो प्रीमियम ग्लोबल ब्रांडों को शामिल करने की घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्न हैं, जो कि वास्तव में हमारे मूल्यवान ग्राहकों को बेकवेयर, कुकवेयर और बारवेयर में सर्वश्रेष्ठता प्रदान करेंगे।
