शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 12:51:19 AM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / देशभर में दाल की हो सकती है किल्लत, जानिए क्या है कारण

देशभर में दाल की हो सकती है किल्लत, जानिए क्या है कारण

नई दिल्ली| चालू रबी सीजन में दलहनी फसलों की अच्छी पैदावार ना होने के कारण दाल महंगे हो सकते हैं। चालू रबी सीजन में शुरुआती धीमी गति के बाद अब गेहूं की बोआई ने रफ्तार पकड़ ली है, दलहन और तिलहन वाली फसलों के बोआई रकबा में अब वृद्धि की संभावना नहीं दिख रही है।

राजस्थान समेत इन राज्यों में भारी बारिश ने फसलों को कर दिया खराब

दलहनी फसलों वाले राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मानसून की भारी बारिश ने इन फसलों को खराब कर दिया। इससे दलहन की पैदावार 82.3 लाख टन रह जाने का अनुमान है, जबकि कृषि मंत्रालय ने 1.01 करोड़ टन पैदावार का लक्ष्य निर्धारित किया था। तिलहनी फसलों का घरेलू उत्पादन काफी कम है, जो इस बार और घट सकता है।  चालू रबी सीजन में गेहूं की बोआई देर से शुरू हुई थी, अब बोआई रफ्तार पकड़ चुकी है।

इतनी हुई है पैदावार

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सप्ताह तक गेहूं बोआई रकबा 1.50 करोड़ हेक्टेयर पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले साढ़े नौ लाख हेक्टेयर ज्यादा है। दलहनी फसलों की बोआई का रकबा पिछले साल के 99.15 लाख हेक्टेयर के मुकाबले अभी लगभग 10 लाख हेक्टेयर कम है, जबकि बोआई जारी है। सामान्य तौर पर रबी सीजन में कुल दलहनी खेती 1.46 करोड़ हेक्टेयर में होती है। अभी तक चना का बोआई रकबा पिछले साल के 68.40 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 61.59 लाख हेक्टेयर रहा है।

Check Also

eeki growing footprint, plans to expand business abroad in Madhya Pradesh, Maharashtra and Tamil Nadu as well as Oman

ईकी के बढ़ते पदचिन्ह, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के साथ ही विदेश में ओमान में व्यापार विस्तार की योजना

700 करोड़ रुपए के निवेश के साथ होगा विस्तार, यूएई, सिंगापुर और यूरोप में भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *