नई दिल्ली. 12वीं के बाद नए कोर्सेज को एक्सप्लोर करने में स्टूडेंट्स की मदद के लिए सीबीएसई ने STEM और NON-STEM कोर्सेज की लिस्ट जारी की है। न्यू एज कोर्सेज के बारे में जरूरी इन्फर्मेशन जैसे ऐरॉनॉटिकल, इंजिनियरिंग, रोबॉटिक्स, साइबर सिक्यॉरिटी, फॉरेस्ट्री, क्यूरेशन लिबरल स्टडीज आदि भी सीबीएसई के ऑफिशल पोर्टल cbse.nic.in पर पब्लिश की गई है। सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने अपने बयान में कहा बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए कोर्सेज का संग्रह तैयार किया है ताकि उन्हें अलग-अलग कोर्सए इंस्टिट्यूट्स के बारे में जानकारी मिल सके। लिस्ट में 113 करियर ऑप्शंस उपलब्ध हैं जिनमें ऐस्ट्रोनॉमी और ऐस्ट्रोफिजिक्स, फ्लोरीकल्चर, हॉर्टीकल्चर, फिशरीज स्पीच, लैंग्वेज और हियरिंग, कॉस्ट ऐंड वकर्स, अकाउंट, इंस्ट्ररूमेंटेशन, इंजिनियरिंग, फूड टेक्नॉलजी जैसे कोर्स शामिल हैं।
