शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 08:06:06 AM
Breaking News
Home / बाजार / माह जून 2023 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 382.88 रहा
The Wholesale Price Index of all commodities stood at 382.88 in the month of June 2023.

माह जून 2023 में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 382.88 रहा

जयपुर। राज्य का माह जून, 2023 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.07 प्रतिशत की कमी के साथ 382.88 रहा। माह जून, 2023 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 408.64 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 579.67 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 301.21 रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर जून, 2023 में 1.35 प्रतिशत ऋणात्मक रही है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक महेंद्र कुमार हावा ने बताया कि माह जून, 2023 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 408.64 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में वृद्धि का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.24 प्रतिशत एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 0.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होना रहा है।

उन्होंने बताया कि आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के खाद्य/अखाद्य पदार्थ उप समूह सूचकांक के अन्तर्गत अनाजों में 1.80 प्रतिशत, दालों में 0.94 प्रतिशत, सब्जियों में 8.07 प्रतिशत, दूध में 0.20 प्रतिशत, अंडा, मांस व मछली में 1.42 प्रतिशत, मसालों में 8.60 प्रतिशत की वृद्धि रही है जबकि फलों में 17.22 प्रतिशत, रेशों में 2.36 प्रतिशत एवं अन्य अखाद्य पदार्थ में 1.50 प्रतिशत की कमी रही हैं।

खनिज उप समूह सूचकांक के अंतर्गत आलोच्य माह में 0.92 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। जिसमें मुख्यतः चूना पत्थर (बिना बुझा) में 1.27 प्रतिशत, इमारती पत्थर में 2.94 प्रतिशत,ईटों में 1.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। जबकि चूना पत्थर में 2.63 प्रतिशत, चांदी में 3.86 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हैं। ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह जून, 2023 के दौरान बिना किसी परिवर्तन के माह मई के सूचकांक 579.67 अंक पर ही स्थिर रहा है। वार्षिक आधार पर ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक मुद्रास्फीति की दर में (जून, 2022 की तुलना जून, 2023 में) 1.64 प्रतिशत धनात्मक दर्ज की गई हैं ।

विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह जून, 2023 में गत माह के सूचकांक 302.66 की तुलना में 0.48 प्रतिशत कम होकर 301.21 अंक पर पहुच गया हैं। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में कमी का मुख्य कारण खाद्य उत्पादों के सूचकांक में 0.48 प्रतिशत, केमिकल में 0.74 प्रतिशत की कमी दर्ज होना रहा हैं। जबकी बुनियादी कीमती और अलौह धातु में 0.04 प्रतिशत एवं सामान्य प्रयोजन मशीनरी के सूचकांक में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि रही है। वार्षिक आधार पर, मुद्रास्फीति की दर जून 2022 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक मे 1.81 प्रतिशत ऋणात्मक दर्ज की गई हैं।

Check Also

Basic Home Loans raises $10.6M in Series B funding led by Bertelsmann India Investments

बेसिक होम लोन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेन्ट्स के नेतृत्व में सीरीज़ बी फंडिंग में 10.6 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई

इस नई धनराशि का उपयोग बाज़ार में कंपनी की पहुंच बढ़ाने, ऋण पोर्टफोलियो के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *