गुरुवार, अप्रैल 03 2025 | 08:07:52 AM
Breaking News
Home / रीजनल / प्रदेश सरकार आमजन को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाने में अग्रणी : चिकित्सा मंत्री
The state government is leading in providing medical facilities to the common man: Medical Minister

प्रदेश सरकार आमजन को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाने में अग्रणी : चिकित्सा मंत्री

जयपुर। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र के सवार्ंगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लालसोट विधानसभा मेरे लिए सर्वोपरि है, इसका सर्वागींण विकास करना मेरा दायित्व है।

ग्राम पंचायत कल्लावास में पीएचसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

शनिवार को लालसोट विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लावास में पीएचसी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए चिकित्सा मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि आमजन को अपने गांव में ही समय पर निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का कार्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान को अग्रणी बनाने का कार्य किया जा रहा है।

आमजन को निशुल्क इलाज उपलब्ध

उन्होने कहा कि आमजन को अपने नजदीक छोटी-मोटी बीमारियों का उपचार मिले निशुल्क मिले, इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उप स्वास्थ्य केंद्र एवं बड़ी ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बड़े कस्बों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। देश में राजस्थान एक ऎसा राज्य है, जहां आमजन को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी संस्थानों में सभी प्रकार की जांच निशुल्क करवाई जा रही है वही 10लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत करवाया गया है। उन्होने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा के साथ-साथ सड़कों को भी प्राथमिकता से लिया गया है, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी कोई कमी नही छोडी है।

लालसोट में प्राथमिकता से विकास करना मेरा दायित्व

उन्होंने कहा कि पचवारा क्षेत्र के विकास के लिए आगे आकर कार्य किया है। पचवारा क्षेत्र में पंचायत समिति, नगर पालिका, कॉलेज, उप स्वास्थ्य केन्द्र,पीएचसी, सीएचसी खोलने के साथ ही अन्य विकास कार्य भी करवाये गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास करना मेरी कार्यशैली रहा है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि लालसोट विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए वरदान है, इसमें बिना भेदभाव के सवार्ंगीण विकास करवाना मेरा दायित्व बनता है। उन्होने कहा कि लालसोट की जनता के बलबूते में राजस्थान की विधानसभा में पहुंचता हूं इसके बाद ही मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिलता है, तो लालसोट में प्राथमिकता से विकास करना मेरा दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये पचवारा क्षेत्र में कालेज खोलने का कार्य किया है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा किकल्लावास में कालेज की घोषणा की गई वहीं भवन निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत करने के बाद कस्बे के आसपास भूमि नहीं मिलने के कारण दूर बनाना पड़ रहा है। उन्होंने उपस्थित दानदाताओं /भामाशाहों से कहा कि कल्लावास ग्राम पंचायत मुख्यालय के आसपास भूमि दान करें तो बालिकाओं को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा । उन्होने कहा कि देश में प्रदेश की सरकार ने गरीबों के विकास के लिये जो कार्य किया है वह अन्य राज्यों में नही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में महगांई राहत कैंप संचालित कर आमजन को 10 कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित करवाने की गारंटी दे कर गारंटी कार्ड वितरित किये गये है। एसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य है।
इससे पूर्व चिकित्सा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनड के नवीन भवन का , उपस्वास्थ्य केन्द्र बिदरखा के नवीन भवन का लोकार्पण तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र निचुनिया के नवीन भवन का लोकार्पण किया।

Check Also

'रास्ता खोलो अभियान' साबित हो रहा गांवों के लिए वरदान —

‘रास्ता खोलो अभियान’ साबित हो रहा गांवों के लिए वरदान

30 साल से बंद रास्ता खुला तो 10 किलोमीटर कम हो गई लसाड़िया से चकवाड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *