शनिवार, अप्रैल 05 2025 | 01:50:00 AM
Breaking News
Home / रीजनल / राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- राजस्व मंत्री
The state government is committed to the welfare of the common man – Revenue Minister

राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध- राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को भीलवाड़ा जिले की पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत हलेड में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवो के संग शिविर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात राजस्व मंत्री जाट ने मांडल तहसील के जोरावरपुरा में भी शिविर का निरीक्षण किया। श्री जाट ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेशवासियों को राहत मिली है। घरेलू व कृषि बिजली के बिल शून्य हो गए है। आमजन को समय पर लाभ मिल रहा है।

राज्य सरकार बजट घोषणाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन

उन्होंने कहा कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य सरकार बजट घोषणाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। गांव से लेकर कस्बे तक, शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक विकास कार्य कराये जा रहे हैं तथा योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोक कल्याण से जुड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए हैं, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो। राजस्व मंत्री ने कहा कि इन शिविरों में आपसी सहमति से खाता विभाजन, लोगों को शुद्धि पत्र सौंपना, राजस्व व अन्य विभागों के कार्य एक ही छत के नीचे किए जा रहे है। प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत शिविरों में आमजन के कार्य सुगमता से हो रहे है। राजस्व मंत्री ने इस दौरान आमजन की विभिन्न समस्याएं सुनी तथा उनका मौके पर ही निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

Check Also

आईपीएल के आयोजन के लिए समस्त आवश्यक इंतजाम हों सुनिश्चित

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को दिये निर्देश, जिला कलक्टर के निर्देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *