नई दिल्ली। शेयर बाजार में पैसा लगाकर कई दिग्गज लोग मालामाल हुए हैं. शेयर बाजार कई ऐसे शेयर हैं जो आपकी मोटा पैसा बनाने के मदद कर सकते हैं. ऐसा ही एक कमाल रिलैक्सो फुटवेयर के शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़ों में फायदा पहुंचा दिया है. रिलैक्सो फुटवेयर के शेयरों ने पिछले दस साल के दौरान निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न दिया है. फुटवेयर फर्म ने तकरीबन 16,700 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. जो कि साल 2009 में 2.5 रुपये से बढ़कर अब 420 रुपये प्रति शेयर हो गया है. अगर आपने दस साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज निवेश 1.68 करोड़ रुपये का होता.
स्मॉलकैप शेयर में पिछले एक साल में तकरीबन 11 फीसदी और 2009 में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके मुकाबले, पिछले एक साल में बेंचमार्क सेंसेक्स 5.6 फीसदी और 2009 में 6.4 फीसदी बढ़ा है. स्टॉक ने 02 जुलाई 20019 को अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर 497 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छुआ है और 12 अक्टूबर 2018 में 333 रुपये निचले स्तर पर पहुंचा है. देखा जाए तो रिलैक्सो, कंपनी मल्टी बैगर और इंडस्ट्री में टॉप गेनर साबित हुई है. बाटा ने पिछले दस सालों में 1684 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में लिबर्टी शूज ने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है.
रिलैक्सो ने दो अंकों की वॉल्यूम वृद्धि आठ तिमाही में दिया
रिलैक्सो ने विषम परिस्थियों के बावजूद दो अंकों की वॉल्यूम वृद्धि लगातार आठ तिमाही में दिया है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में अपनी बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी की है. मार्च 2009 के समाप्त वित्त में 407.46 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2019 के अंत में बिक्री बढ़कर 2,292.08 करोड़ रुपये हो गई. चौथी तिमाही में रिलैक्सो फुटवेयर का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 1.78 फीसदी से बढ़कर 54.41 करोड़ रुपये हो गया. वहीं साल दर साल आधार पर 4 मार्च 2019 में नेट सेल 15.51 फीसदी बढ़कर 635.70 करोड़ रुपये हो गया. बता दें कि, रिलैक्सो फुटवेयर्स लिम्टेड (RWL), रिलैक्सो ग्रुप का ही एक हिस्सा है. जो फुटवेयर का निर्माण करती है.